छपरा के जेपी विवि के कुलपति को SFI के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

0

छपरा: एसएफआई सारण जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल राज अध्यक्ष शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में जेपीयू के कुलपति प्रो. फारूक अली से मिलकर 5 सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र सौंपा गया ।प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग किया कि स्नातक सत्र 2019- 22 और 2018- 21 की प्रथम वर्ष की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत किए गए प्रवेश पत्र दोषपूर्ण है। एक ही रोल नंबर कई विद्यार्थियों को आवंटित कर दिया गया है ।प्रतिष्ठा के विषय में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाया जा रहा है ।जिससे छात्र मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक परेशानी का भी सामना कर रहे हैं ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फौरी तौर पर आवश्यक कदम उठाकर समस्या का समाधान किया जाए तथा परीक्षा से पहले सभी छात्रों के प्रवेश पत्र को त्रुटि रहित कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाए ।स्नातक सत्र 2021 -24 के नामांकन में आरक्षण रोस्टर को लागू कर पूरी पारदर्शिता के साथ सभी कॉलेजों की विषय वार रिक्तियां जारी करने के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया जाए ।तथा साथ में छात्रों के मोबाइल नंबर पर नामांकन से संबंधित सूचना प्रेषित किया जाए। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में छात्रों के लंबित पड़े मामले जैसे (त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम पेंडिंग रिजल्ट )आदि जैसे समस्याओं के निष्पादन हेतु समय सीमा तय किया जाए एवं ऑनलाइन की प्रक्रिया अपनाई जाए।