परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में शुक्रवार की रात नौ बजे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी युसूफ की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से दक्षिण टोला का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण रहा। ज्यादातर घरों के युवक गायब रहे। इधर हत्याकांड में खबर प्रेषण तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई एफआइआर दर्ज नहीं कराई गई थी। मामले में पुलिस ने शनिवार की सुबह से जांच शुरू की। सुबह टाइगर मोबाइल की तैनाती की गई थी। जबकि दोपहर में दो बजे के बाद डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और खोजी कुत्ते की मदद से घटना स्थल सहित पूरे मोहल्ले का मुआयना किया गया। खोजी कुत्ता घटनास्थल से होते हुए मोहल्ले के गली के रास्ते विशाल मार्ट तक पहुंचा। यहां पहुंच कर वह ठहर गया। इससे पुलिस को यह अंदाजा लगा कि घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अपराधी ओवर ब्रिज के समीप से भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने मोड़ स्थित एक मुर्गा दुकान के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर घटना स्थल से कुछ दूरी पर इस्माइल के घर से देशी कट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक करते हुए दक्षिण टोला के 27 घरों में छापेमारी की। छापेमारी के लिए काफी संख्या में महिला बल को लाइन से बुलाया गया था। जबकि मुख्यालय के पांच थानों की पुलिस फोर्स इस छापेमारी में शामिल थी।
डॉग स्क्वायड की टीम ने आधे घंटे तक की जांच
हत्याकांड के उद्भेदन के लिए जिला पुलिस ने छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया था। दोपहर बाद पहुंची टीम के संग एएसपी कांतेश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे। यहां खोजी कुत्ते ने घटना स्थल के बाद पूरब दिशा का रुख किया, इसके दक्षिण दिशा में और फिर यहां से पश्चिम दिशा में आकर रुक गया, जिससे जांच टीम को यह अंदाजा हुआ कि आर्य कन्या स्कूल के समीप से अपराधी ओवर ब्रिज होकर भाग निकले।