परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के नौवां टोला में मंगलवार को बीएसएफ का शहीद जवान विश्वास कुमार के स्मारक स्थल पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनकी चौथे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद के बलिदान गाथा भी सुनी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि शहीद विश्वास की शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सेना के बदौलत देश की सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भारत माता के दुश्मनों आतंकियों को उनके मांद में मार गिराने में कामयाब हो रही है उ न्होंने कहा आतंकवाद की जननी बनी पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देना अब भारी साबित हो रहा है। सांसद ने कहा वीर शहीद विश्वास के सम्मान में हर संभव वह सभी कार्य करेंगे, जिससे शहीद की अमर गाथा कायम रहे। सांसद ने शहीद विश्वास के पिता सेवानिवृत्त बीएसएफ के हवलदार बृजमोहन सिंह को भी सैलूट किया तथा शहीद की माता कांति देवी, शहीद की विधवा सीमा देवी, मासूम पुत्र वासु एवं पुत्री जया प्रिया का भी कुशल क्षेम जाना। समारोह की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए । उन्होंने शहीद विश्वास को भारत माता का सच्चा सपूत बताया। इस अवसर मोदी मिश्र के प्रदेश अध्यक्ष मनोरंज कुमार सिंह, अशोक सिंह, रामदेव विचार मंच के अभिषेक कुमार, सुनील कुमार सिंह, भाजपा नेता सुजीत पांडेय, राजकिशोर प्रसाद, शंकर पांडेय, बीएसएफ के अधिकारी संजेश कुमार पांडेय, शिक्षक शशि भूषण सिंह, लोकेश नाथ पांडेय, द्वारिका शरण पांडेय आदि ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर हजारीबाग बीएसएफ कैंप से आए अधिकारी संजेश कुमार पांडेय ने शहीद विश्वास की याद में सांसद द्वारा बनाए गए पुस्तकालय की सराहना करते हुए सांसद को बीएसएफ के आईजी द्वारा भेजी गई मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
शहीद विश्वास की शहादत को याद युग-युग याद करेगा राष्ट्र : सांसद
विज्ञापन