- सीमावर्ती उत्तर प्रदेश बंकुल घाट पर पुलिस पिकेट स्थापित
- लगेगा असामाजिक तत्व एवं शराब तस्करों पर अंकुश
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश स्थित बंकुल घाट पर पुलिस पिकेट सोमवार से एक सेक्शन पुलिस बल के साथ बहाल कर दिया गया. मालूम हो कि आए दिन थाना क्षेत्र के बंकुल घाट के रास्ते सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से असामाजिक तत्वों के साथ-साथ शराब की तस्करी की शिकायतें मिलती रही हैं जिसे लेकर ग्रामीण एवं मठ के बीच दहशत बना हुआ था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों एवं मठ के पुजारी त्यागी जी महाराज द्वारा प्रशासन से बराबर किया जा रहा था. मालूम हो कि सीमा भर्ती उत्तर प्रदेश के असामाजिक तत्वों द्वारा बीते 4 जनवरी को मठ के महंत के ऊपर दर्जनों की संख्या में नाजायज मजमा बनाकर लाठी डंडा-ईंट पत्थर से हमला कर दिया था.
जिससे मठ के महंत त्यागी महाराज सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं 8 जनवरी को शराब तस्कर आपस में ही भिड़ गए थे और गोलीबारी कर दहशत कायम कर दिया था. जिसे लेकर सिवान के तेजतर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए सीमावर्ती बंकुल घाट स्थित पुलिस पिकेट बहाल करने की बात कही थी जो सोमवार से बंकुल घाट स्थित एक सेक्सन पुलिस बल स्थापित कर दिया गया है. जिससे अब असामाजिक तत्व एवं शराब की हो रही तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा.