पटना में पुलिस वालों की शर्मनाक करतूत, बच्चे पर फेंकी चाय से भरी केतली

0

पटना: पटना पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. शहर के एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के नजदीक पंत भवन के पास मासूम सूरज पर चाय की गरम केतली फेंक देने का आरोप पुलिस वालों पर लगा है. सूरज का कहना है कि चाय की केतली एसके पुरी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ही उसके ऊपर फेंकी है. दरअसल सूरज यहां पर अपने पिता और चाचा के साथ चाय की दुकान चलाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सोमवार की रात बोलेरो पर सवार पांच से छह पुलिसकर्मी सूरज की दुकान पर पहुंचे और सूरज से चाय सिगरेट और गुटके की मांग की. सूरज ने बताया कि जब पुलिस वालों की बात नहीं मानी गई तो उसके ऊपर चाय की गरम केतली फेंक दी गई और चाचा की पिटाई की गई. गरम केतली से सूरज के दोनों पांव पूरी तरह जल गए हैं. जब इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हुई तब पुलिस वाले वहां से फरार हो गए. सूरज के दोनों पैर जल गए हैं.

देर रात उसका इलाज गार्डनर रोड हॉस्पिटल में कराया गयाय फिलहाल इस घटना ने पटना पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले को लेकर अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन आला अधिकारी मामले की जांच का हवाला दे रहे हैं. पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि उन्हें न्यूज 18 से सारी घटना की जानकारी मिली है. वैसे घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी घटना की सारी तस्वीर कैद हो चुकी है और अगर पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हैं तो सारी सच्चाई भी सामने आते देर नहीं लगेगी.