परवेज अख्तर/सीवान:- सीवान सिविल कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ता हैदर अली के पुत्र मो. शारिक हैदर ने जज बनकर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है. शारिक मूल रूप से बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी पंचायत स्थित हलीम टोला गांव निवासी है. गत दिन बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. शारिक हैदर सामान्य कोटे में 117 वां रैंक हासिल किया है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा हलीम टोला गांव व सीवान शहर में हुई. इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इन्होंने पांच वर्षीय विधि में स्नातक करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलएम व जेआरएफ की पढ़ाई पूरी की. शारिक हैदर वर्तमान में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से विधि में पीएचडी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2017 में दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में 90 वां रैंक हासिल किया है. शारिक ने अपनी सफलता का श्रेय सबका मालिक, अपने मां-बाप शिक्षक सहित दोस्तों को दिया है. बेटे की उपलब्धि पर पिता हैदर अली फुले नहीं समा रहे हैं.
अधिवक्ता का बेटा शारिक हैदर बना जज, हर्ष
विज्ञापन