पटना: बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर से लोकसभा जाने की तैयारी कर ली है. आसनसोल संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से भाजपा के बाबुल सुप्रियो सांसद थे. उन्होंने बाद में भाजपा छोड़ दी थी और टीएमसी का दामन थाम लिया था. इसी कारण आसनसोल में उपचुनाव हो रहा है और शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है।
वहीं बाबुल सुप्रियो को ममता बनर्जी ने बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचहाँ और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में भी उपचुनाव होंगे। चार राज्यों की एक लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे.
इस साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के साथ, उपचुनाव इलेक्टोरल कॉलेज में रिक्त पदों को भी भरेंगे जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी. पांचों उपचुनावों की अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जाएगी। शत्रुघ्न सिन्हा इसके पूर्व भाजपा में थे. वे पटना से लोकसभा सदस्य रह चुके थे. बाद में भाजपा से मनमुटाव होने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी. वे अब ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़े हैं. अगर शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से चुनाव जीतते हैं तो दो राज्यों से चुनाव जीतने वाले अपनी किस्म के विशेष नेता बन जाएंगे।