- 50 सीसी, दो ड्रोन व वीडियो कैमरे से रामनवमी शोभा यात्रा की होगी निगरानी
- नगर थाना में बनाया गया सीसी कैमरा का कंट्रोल रूम
- मोबाइल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तुरंत होंगे गिरफ्तार
- डीएम-एसपी खुद संभालेंगे मोर्चा
परवेज अख्तर/सिवान: शहर में गुरुवार को भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकलेगी। इसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गई है, वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को जिला प्रशासन ने भी बुधवार को काफी मेहनत की। जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में 50 सीसी कैमरा, दो ड्रोन सहित वीडियो कैमरा से इस जुलूस की निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शोभा यात्रा निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार निकला जाएगी। रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर जिले में कुल 282 स्थलों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियु्क्ति की गई है। इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 193 व महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में 89 स्थल शामिल हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि जिला मुख्यालय में सुबह 11 बजे शहर के गांधी मैदान से शोभा यात्रा निकलेगी।
इस रुट चार्ट के अनुसार निकलेगी शोभा यात्रा :
एसडीओ ने बताया कि शोभा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर कचहरी चौक, जेपी चौक से बबुनिया मोड़, सराय मोड़, तेलहट्टा बाजार, गल्ला बाजार होते हुए अस्पताल मोड़, पुराना बाटा मोड़ से नगर थाना, शहीद सराय तथा शांति वटवृक्ष से सोनार टोली, मौलेश्वरी चौक, कागजी मोहल्ला होते हुए पुनः जेपी चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर संपन्न हो जाएगा।
सड़क किनारे सभी बिल्डिंगों पर तैनात रहेंगे स्पेशल जवान :
डीएम ने बताया कि सड़क किनारे सभी बिल्डिंगों पर स्पेशल जवान तैनात रहेंगे। जो सड़कों पर हर गतिविधि को देखेंगे। जबकि आसमान से ड्रोन कैमरे से चौकसी हाेगी। जरा सी भी गड़बड़ी दिखने पर तुरंत वहां पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि शोभायात्रा जिस रूट से निकलेगी उस रूट में आने वाले चौक चौराहों पर सीसी कैमरा से निगरानी की जाएगी। ड्रोन कैमरा से करीब पांच किलोमीटर तक निगरानी रखी जा सकती है। जुलूस में बाइक और साइकिल जुलूस पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
नगर थाना में बनाया गया है कंट्रोल रूम :
एसडीओ ने बताया कि शहर में एक ड्रोन कैमरा पांच किलोमीटर की क्षेत्र को कवर करते जुलूस की निगरानी कर रहे पदाधिकारियों को फुटेज दिखाएगा कि कौन क्या कर रहा है। यही नहीं शोभा यात्रा के दौरान चौक चौराहों पर लगे सीसी का कंट्रोल रूम नगर थाना में बनाया गया है। नगर थाना से पल पल की नजर रखी जाएगी।
डीएम-एसपी खुद संभालेंगे मोर्चा :
रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन ने सख्त तैयारी की है। डीएम व एसपी खुद मोर्चा संभालेंगे। पूरे जिले में गश्त लगाएंगे। शहर में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद मोर्चा संभालेंगे। इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन, एंबुलेंस व मेडिकल टीम को भी लगाया गया है, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके।
मोबाइल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तुरंत होंगे गिरफ्तार :
सदर एसडीओ ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। मोबाइल मीडिया पर पूरी नजर है। प्रशासन एक सप्ताह पहले से ही मोबाइल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। इसपर अफवाह फैलाने वालों को धारा 153 ए व 505 के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करेगी। यही नहीं जुलूस में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।