महाराजगंज में महाशिवरात्रि महोत्सव पर निकली शिव बरात व शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में महाशिवरात्रि पर शनिवार को बाला बाबा मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास महाराज की अध्यक्षता में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ शिव बरात सह शोभा यात्रा निकाली गई। शिव बरात में आस्था व भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाथी, घोड़े, ऊंट व बैंड बाजे के साथ डंके की चोट पर पूरा शहर गूंज उठा। इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया था। सड़कों पर मनमोहक रंगोली के साथ मठ व मंदिर सहित शहर सजधज कर तैयार था। जगह-जगह शिव बरात का श्रद्धालुओं ने फूल की वर्षा कर स्वागत किया। शिव बरात के स्वागत में पूरा शहर शिव के रंग में रंग गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शोभा यात्रा की शुरुआत नागा बाबा मठ से आरंभ होकर नखास चौक, कर्पूरी पथ, शहीद स्मारक, चौक, पुरानी बाजार सुनार टोली, राजेंद्र चौक, रामलखन चौक, मौनिया बाबा चौक, रामेश्वर चौक, सिहौता बाजार, नया बाजार, काजी बाजार व बैंक चौक का भ्रमण कर बाला बाबा मठ पहुंची जहां मठाधीश ने शिव बारात शोभायात्रा की आगवानी की। वहां शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया। मौके पर नपं अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष गुड़िया कुमारी, प्रो. सुबोध कुमार सिंह, हरिशंकर आशीष, प्रो. मानवेंद्र कुमार अभय, मुनमुन सिंह, सुधीर सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।