परवेज अख्तर/ सिवान : सदर प्रखंड के रामपुर विशुनपुर स्थित आनंद धाम आश्रम में रविवार को स्वामी विचित्रानंद परमहंस की 26वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसको लेकर शिष्यों द्वारा शनिवार को बैंड बाजे और दर्जनों वाहनों के साथ शोभा यात्रा निकाल कर लोगों से समारोह में पहुंचने की अपील की गई। शोभायात्रा विशुनपुर आश्रम से चलकर ओरमा, महादेवा, कचहरी रोड, जेपी चौक, राजेंद्र पथ, गोपालगंज मोड़, टड़वा ब्रह्मानंद स्वामी के आश्रम होते हुए छोटपुर, अमलोरी, नथुछाप, होते हुए पुन: विशुनपुर आनंद धाम पहुंच समाप्त हो गई। इस दौरान शिष्यों द्वारा अपने गुरु के गुणगान करते हुए भजन-कीर्तन भी गाए जा रहे जा रहे थे। इस मौके पर स्थानीय समेत अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए और भजन के माध्यम से गुरु की गुणगान कर रहे थे। शिष्यों ने कहा कि गुरु कृपा से सबकुछ संभव हो सकता है। इसमें कार्यक्रम के व्यवस्थापक अजय कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, अधिवक्ता डॉ. उमाशंकर चाैधरी, कोषाध्यक्ष हरिदास चौधरी, डॉ. जेपी यादव, रामसुमन चौधरी, रमाशंकर चौधरी, रामाशीष चौधरी के अलावा पंजाब से पधारे बलवीर मास्टर, दिल्ली के बावला, कुकी, अमेरिका, समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान गुरु के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर संध्या भजन, कीर्तन के साथ वाराणसी से आए कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। व्यवस्थापक चौधरी ने बताया कि रविवार को सुबह से ही स्वामी के समाधि पर चादरपोशी, पूजा अर्चना, हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा गरीबों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजद की हिना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, विधान पार्षद टुन्ना पांडेय,गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई स्थानों शिष्य पधार चुके हैं और लोगों का आने का सिलसिला जारी है। शिष्यों के पहुंचने से विशुनपुर आनंदधाम शिष्यमय हो गया है।
स्वामी विचित्रानंद स्वामी की पुण्यतिथि के पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा
विज्ञापन