परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाने के सेमरिया गांव के समीप चार पहिए वाहन के धक्के से घायल एक बच्चे को मरा समझ उसके चालक ने झाड़ी में फेंक दिया। इस दुर्घटना में तीन साल का मासूम घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया था। फलस्वरुप चालक ने बच्चे को मरा समझ उसे उठाकर पास की झाड़ी में फेंक दिया। इस दौरान बच्चे को झाड़ी में फेंकते हुये एक महिला ने देख लिया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने की आवाज सुन गाड़ी लेकर चालक नौतन की तरफ फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों के साथ घायल बच्चे के परिजन वहां पहुंच गये। फिर बच्चे को झाड़ी से निकाल इलाज के लिए सीवान अस्पताल ले गये, जहां घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। घायल बच्चा सेमरिया गांव के सुनील सिंह कुशवाहा का पुत्र है। बच्चे के मामा रामभरोसा कुशवाहा ने बताया कि गाड़ी की पहचान कर ली गई है। गाड़ी यूपी की नम्बर की थी। इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
धक्के से घायल मासूम को मरा समझ फेंका
विज्ञापन