नल-जल के अभिकर्ताओं के खिलाफ दुकानदारों ने दिया ईओ को पत्र

0
nal jal

परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना का कार्य अंतिम चरण में है। इसके तहत अभिकर्ता द्वारा पाइप बिछाने के लिए पीसीसी सड़क को काट दिया गया है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर दुकानदारों में रोष है। बुधवार को दुकानदारों ने अभिकर्ता के खिलाफ नगर पंचायत के ईओ को ज्ञापन सौंप इसकी शिकायत की। दुकानदार लक्ष्मण प्रसाद, ईश्वर पांडेय, अनिल तिवारी, अशोक कुमार, संजय शरण, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, भोला कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार आदि का कहना है कि अभिकर्ता द्वारा दुकान के आगे सड़क की कटाई करा दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बार-बार कहने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिससे बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दुकान के आगे कटे सीमेंट के बडे़-बड़े बोल्डर जमा है, जिससे ग्राहक दुकान पर आने से कतरा रहे हैं। इस पर अभिकर्ता द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। इस संबंध में ईओ अरविद कुमार सिंह ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वे अभिकर्ताओं से यथाशीघ्र कटी सड़क की मरम्मत कराने का आदेश निर्गत करेंगे। यदि अभिकर्ता द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।