परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की दोपहर में गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव निवासी स्कूल संचालक संदीप सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में तीसरे दिन भी पुलिस किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता से उसकी कार्यशैली पर अब लोग संदेह जता रहे हैं। वहीं हत्या कांड के विरोध में जतौर बाजार में अधिकांश दुकानदार दुकान बंद कर हत्या का विरोध जता रहे हैं। गुठनी पुलिस का कहना है कि पुलिस पूरी निष्ठा से जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार पुलिस की निष्क्रियता से परेशान है। इधर घटना के बाद से संदीप सिंह के घर पर मातम पसरा हुआ है। कोई भी परिजन कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहा है। बता दें कि रविवार की दोपहर हथियार बंद अपराधियों ने संदीप सिंह की हत्या गोली मारकर उनके ही स्कूल में कर दी थी। इस मामले में जिला पार्षद समरजीत सिंह सहित छह लोगों को आरोपित किया गया है। घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं। हत्याकांड के बाद करीब छह घंटे तक शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
हत्याकांड के विरोध में बंद रही जतौर की दुकानें
विज्ञापन