परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में शनिवार की संध्या प्रतिमा विसर्जन को लेकर मेले में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग कर दी गई। इससे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे युवक को रॉड से वार कर घायल कर दिया गया था। घटना के बाद मेले में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायल युवक को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इसका इलाज चला रहा है। युवक के दाहिने हाथ को भेदती हुई गोली पार कर गई। गोली लगने से घायल युवक की शिनाख्त रितेश तिवारी के रूप में हुई जबकि दूसरा घायल गांव निवासी प्रकाश सिंह है। इधर गोली लगने की सूचना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पनन हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आंदर थाना की गश्त दल मौके पर पहुंची लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस को खदेड़ दिया। इसके बाद एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी,असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गए। सदर अस्पताल में इलाजरत रितेश ने बताया कि मेला निकाल रहा था और तभी बाइक से गांव के बीडीसी अभिमन्यु सिंह व धीरेंद्र कहीं जा रहे थे, इसी बीच एक बच्चे को बाइक से धक्का लग गया। मैं भी वहां मौजूद था, मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनलोगों ने एक गोली मुझपर फायर कर दी, जो मेरे सिर के ऊपर से निकल गई, इसके बाद दूसरी गोली फायर कि जो मेरे दाहिने हाथ को भेदती हुई निकल गई। घटना के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। वहीं घायल के भाई चुन्नू तिवारी ने बताया कि विसर्जन मेला में हमलोग पटाखा छोड़ रहे थे।
विसर्जन में चली गोली, दो घायल, तनाव
विज्ञापन