पटना: दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना हुई है। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के केशव राय घाट की गली के मोड़ पर दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने मोबाइल दुकान के कर्मचारी से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिये। लूट के दौरान बदमाशों ने कर्मचारी को पीठ में दो गोलियां भी मार दीं। इसके बाद भागने के दौरान एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर कारोबारियों में काफी रोष हैl घायल कारोबारी को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया l वही घायल अपराधी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पटना के चौक थाना क्षेत्र के केशव राय गली के पास अपराधियों ने एक व्यापारी को गोली मार दी. इसके बाद घायलावस्था में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया है. पीड़ित की पहचान विजय आनंद के रूप में हुई है, जो पटना सिटी के नंदगोला का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को मिली, तो परिजनों के घर में चिख चित्कार मच गयी।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














