आरोपित भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
परवेज़ अख्तर/सीवान: सीवान पुलिस की निष्क्रियता से हो रहे लगातार अपराधिक घटनाओं को लेकर आम जनमानस पर शामत सी छा आ गई है।सिवान जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से लोग खौफजदा की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इसके बावजूद पुलिस सजग नहीं दिख रही है। संपूर्ण जिले के लोग शाम होते ही सक्रिय अपराधियों के भय से अपने अपने घरों में दुबक जा रहे हैं। आम जनमानस का कहना है कि संपूर्ण जिले में सक्रिय अपराध कर्मी कब किस को निशाना बना ले यह कोई नहीं जान रहा है।बीते शनिवार को अपराधियों के गोली के शिकार घायल क्रिकेटर 5 दिनों तक पीएमसीएच के बेड पर जीवन व मौत से जूझने के बाद मंगलवार को अंतिम सांस ली।
मृतक जीरादेई के जामापुर निवासी विजयमल सिंह के पुत्र दिनेश कुमार सिंह है। बतादें की जीरादेई भैसाखाल गांव के बीच बीते शनिवार को क्रिकेट खेल रहे युवकों ने दिनेश को क्रिकेट खेलने वास्ते बुलाया। जब दिनेश अपनी बाइक से जा रहा था की तभी भैसाखाल गांव से पहले ही अज्ञात अपराध कर्मियों ने दिनेश के सिर में गोली दाग दीज थी। जिससे वह जमीं पर गिरा पड़ा तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। तो सूचना पाकर आनन-फानन में परिजन मौके वारदात पर पहुंचे। और उसे उठाकर प्राथमिक उपचार हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना के बाद घायल के पिता विजयमल सिंह के लिखित आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी।जिसमें जामा पुर गांव निवासी अंकित कुमार पांडे को आरोपित किया था उधर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए दर्ज कांड के आरोपीत अंकित कुमार पांडे को मंगलवार को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायाधीश ने उन्हें रिमांड करते हुए 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।