परवेज़ अख्तर/सिवान :- चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 1500 पीठासीन पदाधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। बिहार विधान सभा चुनाव के लिए गठित कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने सभी अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारी से कारण सहित जवाब मांगने के साथ-साथ इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी के असहयोगात्मक रवैया को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पांच से 11 सितंबर तक प्रथम चरण में पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को शहर के मध्य विद्यालय कचहरी, राजा सिंह कॉलेज, डीएवी मध्य विद्यालय, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, वीएम उच्च विद्यालय और डीएवी उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
किन मतदान केंद्रों से गायब रहे कर्मी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच सितंबर को 1636 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण लेना था। इसमें से 1336 कर्मियों ने ही प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं 300 मतदान पदाधिकारी/कर्मी अनुपस्थित रहे। वहीं सात सितंबर को 1600 में 1334 ने प्रशिक्षण लिया। जबकि 266 गायब रहे। आठ सितंबर को 1685 में से 1461 उपस्थित रहे। जबकि 224 पदाधिकारी/कर्मी अनुपस्थित रहे। नौ सितंबर को 1715 में से 277, दस सितंबर को 1616 में से 175 तथा 11 सितंबर को 1714 में से 175 मतदान पदाधिकारी/कर्मी अनुपस्थित रहे। इनके अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शोकॉज करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।