- श्री निवास यादव का चेहरा किसी नाम का मोहताज नहीं
- लावारिस शव मुक्ति समिति से लेकर कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं श्री निवास यादव
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री निवास यादव 14 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे।यहां बताते चले कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में श्री निवास यादव लगातार कई दिनों से नंगे पैर होकर चुनावी दौरा अपने समर्थकों के साथ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में मुझे सभी वर्गों का अपार समर्थन मिल रहा है।मैं आम जनमानस की बदौलत अपना नामांकन आगामी 14 अक्टूबर को प्रशासनिक नियमों का अनुपालन करते हुए करेंगे।श्रीनिवास यादव के बारे में बताते चलें कि यह वही श्रीनिवास यादव है जो संपूर्ण जिले के कोने – कोने में आफत की घड़ी में लोगों की मदद पहुंचाने में सदैव तत्पर रहते हैं।अगर जिले के किसी भी कोने में कोई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो जाए और उस घटित दुर्घटना में शामिल लोगों को उठाकर उसे तुरंत इलाज हेतु सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराते हैं।
तथा अपनी देखरेख में उचित इलाज कराना इनकी पहली प्राथमिकता होती है। दूसरी तरफ ये सिवान सदर अस्पताल में गठित लावारिस शव मुक्ति समिति के सदस्य भी हैं। इस समिति में पर प्रकाश डाले तो समिति के सदस्यों द्वारा लावारिस शव को 72 घंटे तक रखकर प्रशासनिक अनुमति के पश्चात उसके धर्म के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराया जाता है।इसके अलावा श्री निवास यादव जिले के कई ऐसे सामाजिक संगठन से भी जुड़े हुए हैं। यहां बताते चलें कि श्री निवास यादव का चेहरा किसी नाम का मोहताज नही है।जब कोई जिले में छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती है तो आम जनमानस से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तक के लोगों के जुबान पर सिर्फ श्री निवास यादव ही नाम रहता है।