नगर थाना में पदस्थापित दारोगा श्री सूरज प्रसाद ने माता पिता से बिछड़ी बच्ची को पल भर में मिलाया

0
  • कुरकुरे खरीदने के दौरान भटक गई थी बच्ची
  • हॉस्पिटल रोड में डेरा लेकर रहते हैं बच्ची के माता पिता

परवेज अख्तर/सिवान :
कुरकुरे खरीदने के दौरान अपने माता पिता से पिछड़ी 5 वर्षीय बच्ची रानी कुमारी को पल भर में उसके माता पिता से नगर थाना में पदस्थापित दारोगा श्री सूरज प्रसाद ने मिला दिया।भटकी हुई बच्ची को पाकर उसके परिजनों ने उपरोक्त दारोगा को धन्यवाद दिया।यहां बताते चले कि उक्त भटकी हुई बच्ची का रोते बिलखते तस्वीर को सोसल मीडिया पर उपरोक्त दारोगा ने वायरल किया था।जैसे ही उपरोक्त रोते बिलखते बच्ची का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सूचना पाकर उसके परिजन नगर थाने में पहुंचे।थाना परिसर में पहुंचते ही अपनी भटकी हुई बच्ची को देखकर परिजन काफी प्रसन्न हो गए।यहां बताते चलें कि दारोगा श्री सूरज प्रसाद इसके पूर्व में जामो बाजार थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे लेकिन फिलहाल वे एसपी अभिनव कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में नगर थाने में पदस्थापित हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

khoi ladki

भटकी हुई बच्ची जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रत्नेश मिश्रा की 5 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी है।उसकी माता पूजा मिश्रा ने बताया कि हम सभी लोग डेरा लेकर सिवान के हॉस्पिटल रोड में रहते हैं।शुक्रवार की दोपहर मेरी बच्ची दूसरे किसी बच्चे के साथ पास के दुकान में कुरकुरे खरीदने के लिए गई हुई थी कि इसी बीच वह भटक गई।काफी देर के बाद उसे वापस नहीं आने पर हम लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग पा रहा था कि इसी बीच उपरोक्त दारोगा श्री सूरज प्रसाद के द्वारा मेरी बच्ची का रोते बिलखते तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।वायरल तस्वीर से जानकारी प्राप्त कर मैं नगर थाने पहुंची जहां से मैं सकुशल अपनी बच्ची को पाकर काफी प्रसन्न हूं।उधर नगर थाना पुलिस द्वारा कागजी कोरम पूरा करने के बाद भटकी हुई बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया।