परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए बिहार सरकार द्वारा लागू 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का बुधवार को इसका व्यापक असर जिले से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक देखा गया। जहां शहर से लेकर प्रखंडों में बाजार हाट की सभी दुकानें बंद रहीं। सीवान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सड़कों पर पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा। सड़क पर सिर्फ पुलिस एवं आवश्यक सेवा की गाड़ियां ही चल रही थी। पुलिस प्रशासन के लोग सड़कों पर चलने वाले आम राहगीरों को अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते देखे गए ।
शहर में सिर्फ किराना, दवा, सब्जी एवं आवश्यक सेवा की दुकानें ही खुली थी। इस क्रम में कुछ जगहों पर बेवजह घर से निकलने वाले लोगों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और उन्हें डांटा फटकारा और कुछ को दंडित भी किया ।वहीं अन्य प्रांतों एवं लंबी यात्रा पर जाने वाले लोग एक आध बार नजर आ जाते थे। शहर के महादेवा ,श्रीनगर ,थाना रोड, सुनार पट्टी ,आंदर ढाला इत्यादि स्थानों में भी दुकानें बंद ही दिखे।
लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ,अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा पूरे दिन जिला मुख्यालय की विभिन्न सड़कों पर भ्रमण करते दिखे। कोरोना महामारी को रोकने को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है ।और लोगों से घरों में रहने,सामाजिक अनुशासन का पालन करने एवं बेवजह सड़कों पर नहीं घूमने की अपील की जा रही है ।