सिसवां कला में युवक की मौत की घटना के दूसरे दिन गांव में पसरा रहा सन्नाटा

0

कार व बाइक की सीधी टक्कर में हुई मौत

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के एमएच नगर थाना के सिसवां कला निवासी मुकेश कुमार सिंह (33) की सड़क दुर्घटना में मौत की घटना के बाद दूसरे दिन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. मृतक की घर से रूक रुककर रोने विलखने की आवाजें आ रही थी. गुरुवार की शाम शव जैसे ही पोस्टमार्टम कराकर घर लौटा समूचा माहौल गमगीन हो गया.मृतक के पिता व पत्नी समेत सभी बच्चों का रो रोकर हाल बुरा है. परिजनों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक की गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. गौरतलब हो कि बिते मंगलवार की संध्या सिसवन सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व कुतुब छपरा गांव के समीप कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार मुकेश सिंह पिता नंदकिशोर सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक मैरवा में रिलेशन में आयोजित शादी समारोह से बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उक्त स्थाल पर दुर्घटना घटी. सूत्र बताते है कि बेगनार व बाइक की टक्कर इतना जोरदार था कि बाईक व कार का परखचे उड़ गये. मृतक के जेब में रखे आधार कार्ड से किसी ने परिजनों की सूचना दी गयी थी. मृतक दिल्ली में रहकर ठिकेदारी का काम करता था.अपनी भगीनी की शादी में पूरा परिवार बिते 22 नवंबर को घर आये थे. शादी विवाह संपन्न के बाद दिल्ली जाने की तैयारी में थे. तभी 9 दिसंबर की घटना घट गयी. मृतक के दो पुत्री रुची (11वर्ष) ओमजी (10वर्ष) तथा एक पुत्र जीया (8वर्ष) शामिल है.