सिसवन: भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीला सुन श्रोता हुए मुग्ध

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के नयागांव में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार की शाम कथावाचक हरिदास महाराज ने भगवान कृष्ण क जन्म तथा बाल लीला सुना श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान कृष्ण की बाल लीला सुन श्रोता भावविभोर हो गए। कथा वाचक ने कहा कि जब-जब धरती पर आसुरी शक्ति बढ़ी है तब तब परमात्मा धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा में राजा कंस के अत्याचार से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर भगवान विष्णु कृष्ण रूप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में जन्म लिया और कंस का वध कर धर्म और प्रजा की रक्षा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ईश्वर के कई अवतार हुए हैं, इसमें भगवान राम एवं कृष्ण के अवतार मुख्य हैं। भगवान राम के जीवन चरित्र से मर्यादा और कृष्ण के चरित्र से ज्ञान, योग व भक्ति की प्रेरणा लेकर जीवन को धन्य करना चाहिए। पंडित हरिदास महाराज ने भगवान कृष्ण जन्म लेने पर जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पालकी भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब झुमाया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।