परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन उत्तर प्रदेश के इटावा के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन में आग लगने से हादसा हो गया। इसमें सिसवन के चार युवक घायल हो गए हैं। घायलों में चैनपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव निवासी मोतीलाल राम के पुत्र मुन्ना राम, अर्जुन राम के पुत्र दीपक कुमार, सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार निवासी धु्रवनाथ राम के पुत्र संदीप कुमार, हरिहर छपरा निवासी नंदकिशोर ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार ठाकुर शामिल हैं। बताया जाता है कि वे सभी लोग 15 नवंबर को वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन (12554 डा.) में सवार होकर अपने घर आ रहे थे। इस दौरान वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच के बाथरूम में आग लग गई थी। इसके बाद अफरा तफरी मच गई, इसमें चैनपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव निवासी मुन्ना राम, दीपक कुमार, सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी संदीप कुमार, हरिहर छपरा निवासी मनीष कुमार ठाकुर घायल हो गए।
घायल दीपक राम के पिता अर्जुन राम ने बताया कि मेरा पुत्र छठ पर्व में छुट्टी पर घर आ रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। वह छठ में घर आने से बहुत खुश था। ईश्वर की कृपा से मेरा पुत्र इस घटना में बच गया। वहीं मुन्ना राम के पिता मोतीलाल राम ने बताया कि मेरे पुत्र के घायल होने की सूचना के बाद मन बहुत दुखित है। छठ को लेकर हम सभी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सूचना मिली कि मेरा पुत्र आग से झुलस गया है। सारी खुशी खत्म हो गई। कचनार निवासी घायल संदीप कुमार के पिता धु्रवनाथ राम एवं उसकी मां राजकुमारी देवी ने बताया कि हमलोग बहुत खुश थे कि हमारा पुत्र छठ पूजा में घर आ रहा है, लेकिन घटना होने के कारण् वह छठ में घर नहीं आ पाएगा। घटना के बारे में सुनकर हमदोनों बहुत दुखी हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।