परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना परिसर में सोमवार की साम दशहरा व दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दशहरा एवं दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों पर डीजे और नर्तकी कार्यक्रम पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। वहीं सीओ सतीश कुमार ने पूजा पंडालों में प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमेटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया।
सीओ ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमेटी के सदस्यों को दिया। पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके। साथ ही श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। बैठक में परमात्मा यादव, सुनील मिश्रा, रूदल भगत, लालबाबू साहनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।