सिसवन: जिसे प्रेम की कभी अनुभूति नहीं आई उसे नारायण की अनुभूति दिलाना मुश्किल : अनुराग शास्त्री

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन जिस मनुष्य के अंदर प्रेम की अनुभूति नहीं हो उसमें नारायण की अनुभूति कभी नहीं हो सकती। यह बातें सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव में चल रहे ज्ञानामृत कथा आयोजन के प्रथम दिन शनिवार को बाल व्यास पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ईश्वर को पाने के लिए पहले प्रेम की अनुभूति होनी चाहिए। बिना प्रेम का कोई भी चीज संभव नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के ग्यासपुर गांव में साहिब दरबार सेवा संस्थान द्वारा पांच दिवसीय ज्ञानामृत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दूर-दूर से आए हुए संतों द्वारा अपने उपदेशों के माध्यम से लोगों को सत्कर्म करने को लेकर बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि इस कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एक- दूसरे के प्रति आदर और सम्मान का भाव जागे तथा समाज के सभी वर्गों में एक दूसरे से प्रेम हो इसको लेकर किया जा रहा है।