सिसवन: भागवत कथा कथा ज्ञान महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के भागर काली मंदिर में आयाेजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए बुधवार को गाजे-बाजे के साथ कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सरयू नदी सरयू नदी तट पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश जल भरा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जल भरने के बाद कलश यात्रा पुन: पूजा स्थल पर पहुंची जहां वृंदावन से पहुंचे सुशील माधव दास की देखरेख में मंत्रोच्चार के साथ पूजा आरंभ किया गया। आचार्य ने बताया कि भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ सात नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मुखिया मुन्ना कुमार पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान ने बताया कि भागवत ज्ञान महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम प्रवचन तथा कृष्ण लीला आयोजन किया जाएगा।