सिसवन: जलस्तर गहरा व तेज ढलान को ले सिसवन में प्रतिबंधित होंगे सरयू के सात घाट

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जलस्तर गहरा और तेज ढलान के चलते सिसवन में सरयू नदी के सात घाटों को प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए सीओ सतीश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर को पत्र लिखकर सात घाटों को प्रतिबंधित करते हुए यहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीओ ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रखंड के सरयू नदी के महादेव सिंह घाट, मनोज सिंह घाट, देवी घाट, शिवाला घाट, सिसवन पूरब पट्टी घाट, मलहवा घाट, ग्यासपुर घाट व नवका टोला घाट पर नदी का जलस्तर गहरा और तेज ढलान लिए हुए है। यहां छठ के दौरान स्नान व पूजा करने के दौरान हादसे की आशंका है, इसलिए इन जगहों के घाटों पर स्नान व पूजा अर्चना के लिए प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है। सीओ ने इसकी जानकारी प्रभारी आपदा पदाधिकारी को भी दी है।