परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान गुरुवार के शाम अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन देर शाम शव को लेकर गांव पहुंचे. शव पहुंचने के बाद चीख-पुकार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि मृत चैनपुर ओपी के नवादा गांव निवासी भोला सिंह है. वह गांव के ही अपने मित्र मुन्ना साह के साथ बीते 30 अप्रैल को एक बरात में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सिसवन-सीवान स्टेट हाईवे पर एक अज्ञात बोलेरो ने दोनों को ठोकर मार दी. घटना के बाद परिजनों आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल में भोला सिंह की नाजुक स्थिति देख परिजन बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गये.
जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम गुरुवार की शाम अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद भोला सिंह का शव जैसे ही नवादा पहुंचा चीख-पुकार मच गयी. मृत भोला की पत्नी रीना देवी एवं मां शांति देवी का रो-रो कर हाल बुरा है. उसे एक पुत्र अंकुश कुमार हैं. भोला सिंह परिवार का इकलौता कमाउ थे. इधर मौत की सूचना मिलते ही जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह नवादा पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. तत्काल पीड़ित परिजनों को मुआवजे देने की मांग डीएम से की. जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मिलने वाली आपदा राहत कोष से उन्हें चार लाख रुपया अविलंब मुहैया कराया जाय. साथ ही घायल को भी सहायता राशि देने की मांग जिला प्रशासन से की.