परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में शनिवार को सिसवन पुलिस ने छापेमारी कर बंटी बबली शराब बरामद की है. हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर को कचनार गांव निवासी टुनटुन बैठा व हरेंद्र बैठा के करकटनुमा झोपड़ी की तलाशी ली गई. एक कोने में प्लास्टिक की बाल्टी में छिपाकर रखा 22 पिस बंटी बबली शराब बरामद की गई. उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
विज्ञापन

















