सिसवन: कचड़ा उठाव के लिए स्वच्छता शुल्क के रूप में देने होंगे 30 रुपये

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने सात निश्चय दो में लक्षित स्वच्छ गांव समृद्ध गांव की प्राप्ति के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के पीआरएस, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं विकास मित्रों के साथ बैठक की। बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी कर्मियों को प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार को पंचायत में स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी अभियान का संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु पंचायत स्तरीय कर्मियों को वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने कहा कि बुधवार एवं गुरुवार को स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत प्रत्येक लोगों से उपयोगिता शुल्क देने हेतु प्रेरित करने एवं उपयोगिता शुल्क के रूप में प्रति माह 30 रुपये संग्रहण करने की बात कही। कर्मियों द्वारा ग्राम स्तरीय चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा जहां सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। बीडीओ ने कहा कि इस दौरान स्थानीय स्तर पर लोगों की मांग आधारित प्राप्त आवेदन को समेकित कर प्रखंड कार्यालय में जमा किया जाएगा, जिसकी वे अपने स्तर से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत सचिव रामअयोध्या प्रसाद, जवाहिर ठाकुर, पीआरएस अनिल कुमार, विजय कुमार राम, नीतीश कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।