परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट में हुई तेज बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मौत के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वह परिजनों के चित्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि घुरघाट गांव निवासी रघुनाथ महतो के 57 वर्षीय पुत्र कृष्णा महतो उर्फ डोमर महतो शुक्रवार की सुबह आंधी पानी देख मवेशियों को देखभाल करने के लिए गांव से पश्चिम दिशा में स्थित आम के बगीचे में पहुंचे. जहां तेज आंधी पानी से बचने के लिए एक वृक्ष के नीचे छिपने का प्रयास कर रहे थे तभी उनके ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे घायल होकर वही अचेत हो गए.
आसपास के ग्रामीणों ने दौड़ कर गए व घायल अवस्था में महतो को रेफरल अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही थानाघ्यक्ष कुमार वैभव दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने पीडित परिजनों को आपदा राहत से मिलने वाली सहायता राशि देने की आश्वासन दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी हेवान्ती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृत महतो को चार पुत्र व तीन पुत्री है. महतो घर पर ही रह कर किसानी का काम करते थे. पूरे परिवार का जिम्मेवारी उसके ऊपर ही थी. घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया था.