सिसवन: तीन माह से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जेल

0

फायरिंग कर लूट करने का था आरोप

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिसवन व चैनपुर ओपी पुलिस ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर कार सवार युवक पर फायरिंग कर रुपए लूटने के मामले मे फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भरवालिया गांव निवासी बिहारी सिंह के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि आरोपी की मां नीलू देवी गांव के हीं प्रथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कौली छपरा गांव के छठू यादव के पुत्र दिनेश कुमार यादव ने बीते 30 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि बीते 29 मई की रात वे अपने चारपहिया गाड़ी से महानगर गांव से पैसा लेकर घर लौट रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी तिलौता महानगर सड़क पर कौली छपरा गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से आए एक बाइक पर सवार हाथियार से लैस दो अपराधियों ने ओवर टेक कर बाइक आगे खड़ा कर जेब से एक लाख रुपये व गले से सोने का सीकड़ी निकाल लिया था. इसके बाद भगाने के दौरान आरोपी कार के पीछे तीन फायरिंग कर दी थी. जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. मामले में पीड़ित ने उक्त आरोपी को नामजद किया था. इधर पुलिस को भी तीन महीने से आरोपी की तलाश थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी ओपी थाना क्षेत्र के मेहंदार मंदिर परिसर से किया गया है. जिससे लंबी पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.