परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर-भीखपुर स्थित दाहा नदी पुल के समीप सोमवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने सोमवार की देर शाम शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक स्वजनों घटना के कारण मृतक के दोस्तों धक्का देकर नदी में गिराने का आरोप लगा रहे हैं।बताया जाता है कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के डेरा राय के बंगरा निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र ऋषिकांत सिंह उर्फ शैलू गांव के ही चार दोस्तों के साथ मेहंदार मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकला था। करीब 10:30 बजे भीखपुर स्थित दाहा नदी में डूब गया।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम ने करीब पांच घंटे बाद युवक का शव नदी से बरामद किया। इस मामले में मृतक के पिता ने सिसवन थाना में आवेदन देकर पुत्र के दोस्तों पर पुल से धक्का देने का आरोप लगाया है। अपने दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पुत्र ऋषिकांत सिंह उर्फ शैलू के साथ गए उसके दोस्तों नीरज सिंह, शक्तिनाथ सिंह, सुमीत सिंह ने ही उसे धक्का देकर नदी में गिरा दिया जिससे पुत्र की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।