सिसवन: अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन की डंडा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार की सड़कों और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सीओ की अगुवाई में बीडीओ व ओपी पुलिस की टीम चैनपुर बाजार से मुख्य पथ की सरकारी जमीन का जायजा ली है तथा सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सख्ती बरतने की संकेत दिया। मालूम हो कि चैनपुर बाजार के मुख्य सड़क पर जगह-जगह बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालत यह है कि सरकारी जमीन पर पूरी तरह से पक्का और कच्चा निर्माण कर लिया गया है जिससे बाजार की सड़कें पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। इस कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर परेशानी को देखते हुए सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन की टीम चैनपुर बाजार में उतर कर सरकारी जमीन का सीमांकन किया तथा अतिक्रमित स्थानों को चिह्नित किया है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो बहुत जल्द ही अतिक्रमण पर प्रशासनिक डंडा चलने वाला है।