परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के कचनार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुदरीहाता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में जहां बच्चों की उपस्थिति काफी कम मिली, वहीं शिक्षकों के गायब रहने की बात बताई गई।
विज्ञापन
बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश यादव, मीना कुमारी अनुपस्थित थीं, जबकि अनीता देवी अगस्त 2022 से लगातार अनुपस्थित है। इस संबंध में बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि अनीता कुमारी इतने दिनों से कहां है। इस संबंध में उन्होंने अनुपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आगे की कार्रवाई की जाएग। वहीं निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बना था। इस पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की।