परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बुधवार को कचनार गांव के उत्तर टोला स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ घाट की जर्जरता को देखा। साथ ही स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि छठ पूजा से पहले घाट की मरम्मत करा दी जाएगी ताकि छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा। ज्ञात हो कि कचनार उत्तर टोला स्थित छठ घाट वर्षों से जर्जर है। छठ घाट के जर्जर रहने के कारण प्रति वर्ष छठ व्रतियों अर्घ्य देने व पूजा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छठ जगह-जगह टूटने से कई छठ व्रती व स्वजन गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके व्यवस्थित करने एवं जीर्णोद्धार करने की दिशा में किसी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने कभी सुधी नहीं ली है।
लोक आस्था का महापर्व छठ अब निकट आ चुका ह, लेकिन घाट की मरम्मत के प्रति प्रशासन व जनप्रतिनिधि दोनों उदासीन हैं। छात्र नवयुवक नाट्य कला छठ पूजा समिति की ओर से हर साल व्रतियों की सुविधा के लिए टेंट, प्रकाश, साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि की व्यवस्था की जाती है लेकिन छठ घाट के जर्जर रहने पर सब फीका सा लगता है। छठ पूजा समिति के हरिशंकर भगत, विष्णु दत्त उपाध्याय, सौरभ साह, राधेश्याम प्रसाद, विमलेश उपाध्याय ने बताया कि छठ घाट काफी जर्जर है। चंदे की राशि से इसकी मरम्मत करना मुश्किल है। अगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि चाहे तो छठ घाट की मरम्मत करा उसे समतल करा सकते हैं।