परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को नवपदस्थापित बीईओ चंद्रभान सिंह ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कचनार पंचायत के सभी पांच विद्यालय सहित राजकीय मध्य विद्यालय सिसवन एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र उपस्थित पंजी से छात्रों का मिलान किया तथा शिक्षक उपस्थिति पंजी की भी जांच की। उन्होंने मध्याह्न भोजन का जायजा लिया और विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था पर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान पाठशाला में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की जांच की।
उन्होंने बताया कि सिसवन प्रखंड के छात्र- छात्राओं में टेलेंट की कमी नहीं है, लेकिन कुछ शिक्षक लापरवाह हैं जो विद्यालय में पढ़ाना नहीं चाहते हैं, वहीं कुछ विद्यालयों मे शिक्षकों की गुटबाजी की बात कही। उन्होंने कहा कि नेता प्रकार के शिक्षक सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि लापरवाह शिक्षक अपने आप में सुधार लाएं नहीं तो कार्यवाई के लिए तैयार रहें। सभी शिक्षकों से नियमित समय से विद्यालय आने की आदत डाल लें। मैं प्रत्येक विद्यालय पहुंचकर लापरवाह शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा हूं, अगर वे नहीं सुधरे तो उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।