परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव से भारी मात्रा में कीटनाशक दवा बरामद की गई है। इसके साथ ही दवा बनाने वाले कारोबारी को भी पुलिस ने पकड़ा है। इस संबंध में सिसवन थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कंपनी के मुख्य जांचकर्ता मधुबनी जिले के खजौली थाने के सूबकी गांव निवासी रणजीत कुमार सिंह ने कराई है, जो कंपनी के मुख्य जांचकर्ता है। एफआईआर में उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना मिली कंपनी का नॉमिनी गोल्ड नकली कीटनाशक दवा बनाई जा रही है।
जिससे कम्पनी को घाटा व बदनामी हो रही है। स्थानीय थाने को देते हुए भागर गांव में छापेमारी की गई तो राजेंद्र चौरसिया के घर से भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की गई। राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में कंपनी के 100 ग्राम के 1324 पीस भरी बोतल, 730 खाली बोतल, 20 हजार रैपर, 634 पैकेट बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। प्रखंड क्षेत्र में नकली सामानों की बिक्री धड़ल्ले से होती है। पूर्व के दिनों में भी चैनपुर बजार से नकली गुलाब जल बनाने के बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।