परवेज़ अख्तर/सीवान: सिसवन ढाला से होकर हरदियां मोड़ तक जाने वाली बाईपास सड़क का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है और वह अंतिम चरण पर है.लेकिन स्थानीय लोगों ने तकरीबन डेढ़ माह से कार्य को रुकवा दिया था.जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो हो सकी थी.और हरदिया मोड़ से ही सिसवन,आंदर,मैरवा की ओर जाने वाली बड़ी वाहन बाईपास रोड से नहीं निकल रही थी और वह शहर के बीचो-बीच निकलने के कारण जाम की समस्या बनती जा रही थी.लेकिन रविवार को अधिकारियों की देखरेख में सड़क की ढलाई कराई जाने लगी.
स्थानीय लोगों का मांग था कि तिरमुहानी पर स्थित शिव मंदिर की स्थापना के लिए कुछ जमीन दिया जाए.जिसके बाद ही सड़क की ढ़लाई होगी.लेकिन रविवार को अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक चंदन,सदर सीओ दीपक श्रीवास्तव,नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम की देख रेख में काम को शुरू कराया गया और देर शाम तक यह कार्य होता रहा. जिसमें कई लोगों ने बाधा डालने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन को देखते हुए लोग पीछे हट गए और यह काम प्रगति से चलता रहा.