परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के किशुनवारी गांव निवासी युवक पर गांव के ही एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति स्थनीय गांव निवासी रामबच्चन महतो का पुत्र शत्रुघ्न महतो बताया गया है. बताया गया कि घायल युवक का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक के पिता रामबच्चन महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम को गांव के सिदास महतो के घर बरात आई थी. जिसमें मेरा लड़का शत्रुघ्न महतो खाना खाने गया था. इस दौरान गांव के ही रामनाथ महतो का बेटा धनु महतो किसी बात को लेकर मेरे बेटा पर जान मारने की नीयत से चाकू से वार कर दिया. चाकू लगने से मेरा बेटा घायल हो गया और जान बचाकर वहां से किसी तरह से भागा.
बताया कि चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए गांव के लोगों ने सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए. गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां वह जीवन मौत से जूझ रहा है. घायल युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को पैर कमर व पेट में चाकू से हमला किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मामले की छानबिन की जा रही हैं. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इधर आरोपी घर छोड़ फरार है.