परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप पोखरे के भिंडा से अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प का मामला तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को माले नेता अमरनाथ यादव चैनपुर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इस मौके पर अमरनाथ यादव ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
माले नेता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। गौरतलब हो कि चैनपुर ओपी अंतर्गत एक भूमि से 19 अक्टूबर को कब्जा हटाने गई प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी, इसमें दोनों पक्ष से दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। मामले में सीओ सतीश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर ओपी पुलिस ने करीब 15 नामजद के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गैर कानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने के सहित आइपीसी की अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज की है।