परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगपुर में अभिभावकों व छात्रों ने टीसी के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बुधवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही मध्याह्न भोजन का चावल बांटने के दौरान कम चावल देने का भी आरोप लगाया. छात्र व अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा टीसी देने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका की मनमानी से हम लोग खासा परेशान हैं. विद्यालय के हर कार्य में बच्चों से पैसे की मांग किया जाता हैं.
जो बच्चा आवाज उठाने का प्रयास करता है तो उसे टीसी नहीं देने की धमकी दी जाती है. इस मामले में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. विद्यालय परिसर में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ था. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीसी के नाम पर विद्यालय द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, पर जांच करने पर आरोप निराधार पाया गया. किसी भी शिक्षक द्वारा कोई अवैध वसूली नहीं की जा रही है. अक्सर आए दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका और ग्रामीणों के बीच टकराव होता रहता है.