सिसवन: महेंद्रनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सोमवार की अलसुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु सरयू नदी से जल भरकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ मंदिर में बने अरघा में भगवान आशुतोष को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई थीं, ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रद्धालु जय शिव के उद्घोष के साथ अरघा में जलाभिषेक कर रहे थे। मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि छठवीं सोमवारी पर करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं व शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं मंदिर परिसर स्थित कमलदाह सरोवर में श्रद्धालु जल भरकर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। मेले की निगरानी सीसी कैमरे से की जा रही थी। इसके अलावा कचनार स्थित बौद्ध नाथ मंदिर, सिसवन स्थित महादेव मंदिर, चैनपुर स्थित कशेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।