सिसवन: डीएम ने किया मेंहदार महोत्सव का उद्घाटन कलाकारों ने बांधी समा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर के पूरब स्थित भिंडा पर गुरुवार की शाम बिहार पर्यटन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय मेंहदार महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, सांसद कविता सिंह, जिप अध्यक्ष संगीता यादव, एसपी अमितेश कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व इप्टा व स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोक संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। उद्घाटन के बाद डीएम ने कहा कि मेंहदार में प्रत्येक वर्ष मेंहदार महोत्सव का आयोजन कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इससे स्थानीय कलाकारों को भी बेहतर मंच मिलता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान लोक गायिका डा. नीतू कुमार नवगीत ने गायन की शानदार प्रस्तुति की। उन्होंने पहला गीत भगवान भोलेनाथ को समर्पित करते हुए डीम डिम डमरू बजावे ला हमार योगिया प्रस्तुत कर समां बांध दिया। उन्होंने दूसरा गीत गौरी करके शृंगार आंगनवा में पिसे ली हरदिया, प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। तत्पश्चात उन्होंने पारंपरिक लोकगीत एहि ठहिया टिकुली हेरा गइले दईया पस्तुत की। गायिका ने जब सामयिक होली गीत रंग उड़े, गुलाल उड़े ए पिया कहिया ले आईबी दर्शक तालियां बजा स्वागत करने लगे। वहीं राधा सिन्हा ने सामूहिक नृत्य, शंभू शिखर की हास्य प्रस्तुति, अपूर्वा प्रियदर्शी ने नृत्य व संगीत तथा हेमंत बृजवासी ने संगीत की प्रस्तुति कर दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। अभिषेक शुक्ला ढोलक, कुमार काकोण तबला, कुमार कर्णपुरी कीबोर्ड पर, करण कुमार आक्टोपैड पर संगत किया। मंच संचालन शंभू सोनी व सुधीर पांडेय ने किया।