सिसवन: डीएम ने प्रखंड, अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को सिसवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंचल व प्रखंड के सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगाई। इसके जांच के बाद प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के बारे में बीडीओ से जानकारी ली। फिर आरटीपीएस से संबंधित लंबित मामलों के बारे सीओ से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने अंचल व प्रखंड नजारत के कैशबुक व आरटीपीएस से संबंधित मामलों का जांच की। तदुपरांत डीएम ने बीडीओ को एक शिकायत पंजी खोलने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि इस पंजी में महत्वपूर्ण शिकायतों का संधारण कराएं। जिलाधिकारी ने बीडीओ, सीओ को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आदेशित किया। इसके बाद डीएम ने प्रखंड ई-किसान भवन का भी निरीक्षण करते हुए कर्मियों से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, बीपीआरओ कुमारी विभा, बीसीओ रेयाज अहमद, पीओ सुबोध कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा के अलावा प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे। इसके बाद डीएम ने मेहंदार मंदिर पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।