सिसवन: पंचभिंडा व जगदीशपुर के किसानों को उचित मुआवजा मिले : ब्रजेश

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के पंचभिंडा, सिसवां मठिया और जगदीशपुर में किसानों की गेहूं की फसल में हुई अगलगी की घटना के पश्चात जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह ने काफी दु:ख प्रकट किया है. कहा कि अगर समय पर अग्निशमन की गाड़ी किसानों के खेतों में पहुंचती तो शायद इतना भारी क्षति किसानों को नहीं हुआ होता. जगदीशपुर में सवालिया राम, मनोज महतो, रहमुद्दीन मियां सहित अन्य किसानों का बीते कल पांच बीघा तो दूसरी ओर पंचभिंडा व सिसवां खुर्द मठिया में तकरीबन दो दर्जन किसानों का करीब 40-50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

‘जिला प्रशासन यथा शीघ्र सभी किसानों को उचित मुआबजा मुहैया कराये. अगलगी बिजली विभाग के लापरवाही से हुई है. हाई टेंशन तार के टुटने के बाद अगलगी हुई है. कहीं न कहीं बिजली विभाग भी दोषी है. सभी गरीब किसान है. गेहूं की फसल जलने से उनके समक्ष खाने को विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी. वहीं जिला पार्षद श्री सिंह ने जिला प्रशासन से हसनपुरा व सिसवन में बड़े क्षणता वाले अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की ताकि अगलगी जैसे घटना पर शीघ्र भी अगलगी पर काबू पाया जा सके.