मेंहदार व नगई के बिच, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस कर रही है गस्त
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी के मेंहदार स्थित आम के बगीचे में बुधवार की सुबह मेंहदार व नगई के दोनों गुट फिर आमने-सामने हो गए व जमकर मारपीट की. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायलों में मेंहदार निवासी भोला सिंह, बंटी सिंह, धर्मनाथ सिंह, प्रिंस सिंह व द्वितीय पक्ष के नगई निवासी जयराम महतो शामिल है. मालूम हो कि बीते सोमवार की शाम मेंहदार स्थित एक बगीचे से नगई निवासी राजाराम महतो द्वारा एक आम तोड़ लेने के विवाद में मेंहदार निवासी राजेश सिंह से मारपीट हो गई थी.
जिसमें देखते ही देखते मेंहदार एवं नगई के दर्जनों लोग एकजुट होकर एक-दूसरे पर हमला बोल दिया था. जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए थे. तब से मेंहदार और नगई के बीच काफी तनाव का माहौल कायम हो गया है. स्थिति ऐसी है कि बगीचे की तरफ दोनों गुट के कोई भी दिख जाए तो मारपीट की घटना का अंजाम दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घायलों ने आवेदन दी है, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.