परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी के चैनपुर-छपरा मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप स्थित पोखरे के भिंडा पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के साथ अतिक्रमणकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था। इस मामले में अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बुधवार की देर शाम चैनपुर ओपी में आवेदन देकर सरपंच पति रवींद्र माली, पूर्व मुखिया पति रमेश तिवारी समेत 15 लोगों को नामजद एवं 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। आवेदन में सीओ ने कहा है कि पूर्व मुखिया पूनम देवी के पति रमेश तिवारी एवं चैनपुर निवासी योगेंद्र राम फर्जी दस्तावेज बनाकर महिलाओं को आगे कर पोखरे के भिंडा को अतिक्रमण कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन अतिक्रमण रोकने के लिए वहां पहुंची तो, इन लोगों ने महिलाओं को उकसा दिया।
इसके बाद महिलाओं ने पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार किया। इस क्रम में जमादार संतोष ठाकुर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आवेदन में चैनपुर निवासी राजकुमार राम, रमेश तिवारी, योगेंद्र राम, रवींद्र माली, रणवीर कुमार, बबलू कुमार राम, बंटी कुमार राम, मनीषा कुमारी, उषा देवी, मीरा कुमारी, अंजली कुमारी, इंद्रजीत राम, शोभा देवी, उर्मिला देवी, हरेंद्र सिंह को नामजद एवं 40-50 अज्ञात के प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम राजकुमार राम, रणवीर कुमार, बबलू कुमार, बंटी कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।