सिसवन: बावन डीह में युवकों के विवाद में फायरिंग, दहशत

0
firing
  • रुपए के लेनदेन को लेकर युवकों में मारपीट
  • युवक को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के बावनडीह गांव में शनिवार की रात रुपए के लेनदेन को लेकर युवकों के बीच हुई मारपीट के दौरान फायरिंग की गई। फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। जबकि मारपीट में घायल हुआ स्थानीय निवासी सुरेन्द्र गिरी का पुत्र विशाल गिरी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में सारण जिला के रसुलपुर थाना के टेसुआर गांव के विवेक कुमार ने बताया कि विशाल गिरी उसके मोबाइल पर फोन करके प्रिंस को गंदी गंदी गाली दे रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसने कहा कि वह प्रिंस से बात करें। वह अपने घर से चैनपुर बाजार सामान खरीदने के लिए आया था। भदौर गांव के प्रिंस उसे अपने साथ बाइक से लेकर बावनडीह गया। बावनडीह में विशाल गिरी व मनीष यादव खड़े थे। वहां जाकर प्रिंस से विशाल की क्या बात हुई है उन्हें पता नहीं। मगर कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। गोली किसने चलाई उसे नहीं पता है। प्रिंस वहां से भाग निकला लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में ओपी पुलिस ने कहा कि इस संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है। फिलहाल गोली चलने की घटना के बाद से बावनडीह व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।