✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में पुलिस टीम पर हुई फायरिंग के बाद सिपाही की मौत मामले में नामजद आरोपी एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी रईस खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.वायरल वीडियो में रईस खान ग्यासपुर गोलीकांड मामले में अपने को बेगुनाह बता रहे हैं. वीडियो में रईस खान यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनका गोलीकांड से कोई लेना देना नहीं है.वह समय आने पर अपनी बेगुनाही का प्रमाण देंगे.
गौरतलब है कि सिसवन पुलिस को यह सूचना मिली थी कि ग्यासपुर गांव में पशु तस्करी की जा रही है. इसके बाद सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार,पुलिसकर्मियों को लेकर ग्यासपुर पहुंचे थे. वहां 8 से 10 की संख्या में मौजूद अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. खदेड़ने के क्रम में अपराधियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया था. इसमें पुलिस जवान बाल्मीकि यादव शहीद हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय निवासी रईस खान, आफताब मियां, वीरेंद्र राम, अभय यादव समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.